Monday, March 11, 2013

अग्नि परीक्षा



युग बदला 
बदल गए राम
संग सीता भी
हर युग के साथ
पर न बदला 

.
.
"वो धोबी "

.
.
आज भी  आधुनिक सीता
देती है अग्नि परीक्षा 

आज भी होती निष्कासित
कितनी परीक्षा ..????
कब तक ....?????
.

.
न बदलेगा "धोबी "
बदलते रहेंगे चेहरे
युही राम 

2 comments:

  1. बचपन की याद मन को गुदगुदा गयी
    .......
    बहुत सुन्दर अप्पू जैसे प्यारी प्रस्तुि

    ReplyDelete