Saturday, January 25, 2014

चमन की शोभा

यू ट्यूब में इस कविता का विडियो देखे। .OR लाइक कमेंट कर के लेखिका का प्रोत्साहन बढ़ाये 
http://www.youtube.com/watch?v=jGb9Pakjy9I






हर फूल निराला होता है 

गुलशन को प्यारा होता है 

लाल नीला पिला गुलाबी 

चमन कि शोभा होता है 


कोई खूबसूरत होता है 



कोई जग को खुशबु देता है



औषधी बन जाता है कोई 

गुण तो सबमे होता है


 कोई प्रेम प्रतीक होता है

कोई शांति सूचक होता है

काँटों में खिल कर कोई

जीने का संदेसा देता है