Saturday, January 25, 2014

चमन की शोभा

यू ट्यूब में इस कविता का विडियो देखे। .OR लाइक कमेंट कर के लेखिका का प्रोत्साहन बढ़ाये 
http://www.youtube.com/watch?v=jGb9Pakjy9I






हर फूल निराला होता है 

गुलशन को प्यारा होता है 

लाल नीला पिला गुलाबी 

चमन कि शोभा होता है 


कोई खूबसूरत होता है 



कोई जग को खुशबु देता है



औषधी बन जाता है कोई 

गुण तो सबमे होता है


 कोई प्रेम प्रतीक होता है

कोई शांति सूचक होता है

काँटों में खिल कर कोई

जीने का संदेसा देता है 


16 comments:

  1. बहुत ही सुंदर रचना
    खूबसूरत अभिव्यक्ति
    लाजबाब पोस्ट
    हार्दिक शुभ कामनाएँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. दी आपका आशीर्वाद सदा मुझे प्रेरित करता है :)

      Delete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    गणतन्त्रदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    जय भारत।
    भारत माता की जय हो।

    ReplyDelete
  3. गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ... सुन्दर प्रस्तुति...!

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति। ६५वें गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  5. अच्छी प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  6. सुन्दर प्रस्तुति …………भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हो तो पहले खुद को बदलो
    अपने धर्म ईमान की इक कसम लो
    रिश्वत ना देने ना लेने की इक पहल करो
    सारे जहान में छवि फिर बदल जायेगी
    हिन्दुस्तान की तकदीर निखर जायेगी
    किस्मत तुम्हारी भी संवर जायेगी
    हर थाली में रोटी नज़र आएगी
    हर मकान पर इक छत नज़र आएगी
    बस इक पहल तुम स्वयं से करके तो देखो
    जब हर चेहरे पर खुशियों का कँवल खिल जाएगा
    हर आँगन सुरक्षित जब नज़र आएगा
    बेटियों बहनों का सम्मान जब सुरक्षित हो जायेगा
    फिर गणतंत्र दिवस वास्तव में मन जाएगा

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर !
    ६५ वीं गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं !
    नई पोस्ट मेरी प्रियतमा आ !
    नई पोस्ट मौसम (शीत काल )

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर बनाया यह विडिओ बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete