Tuesday, December 27, 2016

उन तक पहुंचेगी सदा मेरी


1) 
टेढ़े  है रस्ते लगेगी जरा देरी
उन तक पहुंचेगी सदा मेरी ।
वो जो जीते रहे तुम्हे देख कर
उनको मार डालेगी खता तेरी ।
2)

कुछ पल तुझसे  बतला   लूँ तो चलूँ
तस्वीर  नयनो में बसा  लूँ तो चलूँ
कहते थे मुझको कभी जो  जिंदगी
जिन्दा हूँ अब तक बता दूँ तो चलूँ 

No comments:

Post a Comment