यू ट्यूब में इस कविता का विडियो देखे। .OR लाइक कमेंट कर के लेखिका का प्रोत्साहन बढ़ाये
http://www.youtube.com/watch?v=jGb9Pakjy9I
हर फूल निराला होता है
गुलशन को प्यारा होता है
लाल नीला पिला गुलाबी
चमन कि शोभा होता है
कोई खूबसूरत होता है
कोई जग को खुशबु देता है
औषधी बन जाता है कोई
गुण तो सबमे होता है
कोई प्रेम प्रतीक होता है
कोई शांति सूचक होता है
काँटों में खिल कर कोई
जीने का संदेसा देता है