.

.
** हेलो जिन्दगी * * तुझसे हूँ रु-ब-रु * * ले चल जहां * *

Friday, September 21, 2018

प्रतीक्षा (क्षणिकायें )


१)
मैं
 

आरती थाल में सजी 
कर्पूर की डली
कभी मिलना मुझसे 
तुम अग्नि की तरह 

की बस
बची रह जाये सुंगध
उस मिलन उत्सव के बाद
जीवन भर
***************
२)
बीत तो जायेंगी
यूँ चुटकियों में
घड़ियाँ
प्रतीक्षा की
इतना दिलासा भर देते जाओ
कि
लौटोगे
सूरज के बुझने
से पहले
 
***************
३)
ये जो आज फिर व्यस्तता की आड़ लेकर
 तुमने टाल दिया  मेरे सवाल का जवाब
" बाद में बताता हूँ " कह कर
ऐसे कई " बाद में "और ' कल " मेरा उधार है तुम पर
न ..न.. मुझे कोई जल्दी भी नही है
इत्मीनान से चुकाना तुम ये उधार 

जीवन  के  उस बेला में
जब तुम्हारे पास करने को कुछ न हो
जब तुम्हारे पास तुम्हारी बातों को सुनने वाला कोई न हो
तब खोल लेना मेरे सवालों का बही खाता
और इत्मीनान से देते जाना जवाब
हालांकि उस समय तक मेरे लिए वो अर्थहीन हो चुके होंगे
पर फिर भी
मैं बड़े चाव से सुनूँगी तुम्हारी बातों को
ताकि तुम्हारे ठहरे हुए जीवन को
मिल सके पुनः एक नया लक्ष्य
*****************************


Friday, September 14, 2018

हिंदी विमर्श


लघुकथा
------------
हिंदी विमर्श
********
त्रिवेदी जी हिंदी सहित्य की जानी मानी हस्ती है ।हिंदी पखवाड़ा के मौके उनके घर में ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे बड़े बड़े साहित्यकार आमंत्रित हैं। हिंदी को उन्नत और समृद्ध कैसे बनाया जाये ? युवा पीढ़ी में हिंदी के प्रति सम्मान एवं हिंदी साहित्य में उनकी रुचि कैसे बढ़ायी जाये जैसे मुद्दों पर चाय नाश्ते संग गरमागरम चर्चा चल रही है ।तभी अचानक त्रिवेदी जी का फोन घनघनाता है ।दूसरे शहर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे पुत्र का फोन है ।त्रिवेदी जी उपस्थित जनों से क्षमा माँगते हुए फोन उठाते है -" हेलो ।हाँ बेटा बोलो ।"
उधर से जवाब पाने के बाद पुनः त्रिवेदी जी की आवाज़ कुछ खनकते स्वरों में - " अरे वाह । हाँ तो ठीक है छब्बीस तारीख बृहस्पति वार ठीक है।उसी दिन की टिकट बनवा लो ।"
कुछ सेकेंड त्रिवेदी जी उधर की बात सुनते हैं । फिर अचानक ठहाका लगा कर हँसते हुए आँखों की चमक दोगुनी करते हुए मुखड़े पर गर्व का भाव धरते हुए बैठक में नजरें दौड़ाते हुए बोले -" छब्बीस " माने "ट्वेंटी सिक्स" और" बृहस्पति वार " माने "थर्स-डे" ।
फोन बंद होने के बाद पुनः एक गर्वीली दृष्टि बैठक में घुमाते हुए -"असल में मेरे बेटे मयंक की शिक्षा शुरू से ही शहर के नामी अंग्रेजी मीडियम स्कूल से हुई है ना तो हिंदी में दिन के नाम ,तारीख इत्यादि उसे समझ नही आते । चलिए चलिए चर्चा शुरू कीजिए ।हाँ तो मिश्रा जी हम कह रहे थे कि हिंदी को भारत की "राष्ट्रीय भाषा " का दर्जा दिलाने के लिए सरकार पर दवाब बनाने के हेतू एक राष्ट्र व्यापी आंदोलन चलाना ही होगा।एवं युवाओं का आह्वाहन भी करना होगा इस पवित्र कार्य में ।साथ ही हर भारतीय से  अपील करना  होगा की घर में ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करें  "
तालियों की गड़गड़ाहट बैठक से निकल कर चारो दिशाओं में फैलने लगी है ।
-सुनीता अग्रवाल *नेह* (14/09/2018)
#हिंदी_दिवस
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...