.

.
** हेलो जिन्दगी * * तुझसे हूँ रु-ब-रु * * ले चल जहां * *

Sunday, August 16, 2015

मुक्ति ,आजादी ,स्वतंत्रता विषय पर आधारित वर्ण पिरामिड



वर्ण पिरामिड
जो

हुये
कुर्बान
देश हित
श्रद्धा सुमन
करता अर्पण
लहराता तिरंगा
**************

दी
मुक्ति
पहना
हाथ चूड़ी
पैर नुपुर
स्वर्णिम बेड़ीयाँ
छली जाती नारीयाँ


Tuesday, August 4, 2015

चलो आज पुरानी धूल भरी गलियों में


चलो आज  पुरानी धूल भरी गलियों में

बचपन की पीठ पर धौल एक जमाये

अम्मा  के  पल्लू से पोंछे फिर हाथ
 आसमां को मुट्ठी में फिर बांध लाये

अब्बा का चश्मा  छुपा दे कहीं पर
आँखों  में उनकी सितारे भर आयें

उड़ाये पतंग फिर सपनो की डोर बाँध
आजादी का चलो जश्न यूँ  मनाये

नाचे बरसात में छई छपाक छई
कागज की कश्ती को छाता उढ़ाये

चुरा लाये मनीप्लांट पडोसी  के घर से
ख्वाहिशो की अपनी फेहरिस्त बनाये

सोया मोहल्ला एक पटाखा चलाये
चलो न   फिर से हम  बच्चे बन जाए







Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...