.

.
** हेलो जिन्दगी * * तुझसे हूँ रु-ब-रु * * ले चल जहां * *

Friday, December 21, 2012

haikuz on current affairs



देल्ही में घटी शर्मनाक घटना पर आधारित मेरे कुछ  हैकुज़ -----

नाजुक  कली
मसल डाली गयी
दर्शक मूक

गर्व या दुःख
करू मैं क्या ..स्त्री  बन
हुयी   अभिशप्त

भूल  जाते है
तडपेगी जननी
बाँझ भली थी

कभी अहिल्या
सीता ...बृंदा ...द्रौपदी
स्त्री प्रताड़ित


क्यों प्रताड़ित ..???
मैं जननी तुम्हारी
है प्रायश्चित ..???


कराहे अंश
मैं जीना चाहती  ..माँ
भर लो अंक
मैं तुलसी निर्दोष
पावन  गंगाजल 

धिक्कार तुझे
हर रिश्ता  घृणित
तूने  बनाया


नहीं चाहिए 
नाम ....धन ...तुम्हारा
दो ..मान ..मेरा

******************************
अमेरिका में एक युवा  द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर स्कूल के 28 मासूम बच्चो और साथ ही अपनी माँ की भी हत्या कर खुद को गोली मार लेन दिल दहलाने वाली घटना पर आधारित ---
वहशीपन
मौत करे तांडव
उजाड़ी   गोद

क्या मजबूरी
इंसानियत तजी
बना वहशी

छलके आंसू
बने न  मलहम
जलती गोद

हारी ममता
उतार गया ऋण
मोक्ष दे गया




Thursday, December 13, 2012

जाओ जाओ u go









थम सी जाती है जिन्दगी
जब जब कहती हूँ तुम्हे
"ok ok .. जाओ जाओ  u go byeeee......
कैसे कहूँ  मेरी हर 
bye कहना चाहे ..
रुको न थोड़ी देर और  ...
करो मुझसे बातें थोड़ी और 

लगने लगा जाने  क्यूँ
संवेदनाएं जमने सी लगी है
"formalities " का चल रहा दौर
चाहूँ  खो दूँ  खुद को फिर से
गुम  हो जाऊ दुनिया की  भीड़ में
घुल जाऊ  हवाओ में धुआं बन के
"u r  spacial " का वो अहसास
अब वजूद खोने लगा है .....

जानती हूँ  तुम तक  नही पहुचेगा 
मेरा ये पैगाम शायद .....
फिर भी कर रही  हूँ  type

एक  आस  कहीं जिन्दा है मन में
शायद  कभी किसी दिन
शाम  को फुर्सत में  fb on करते ही
एक  unread notification ....

pop up हो जाये तुम्हारे desktop पे
और  देख कर मेरा  name 

हो जाये नजरे इनायत तेरी
flashback में घूमते हुए
तुम पढो इसे और  like  कर दो
कुछ पुराने एहसासों  की कद्र करते हुए 

 "nice " का  एक " comment"  "भी कर दो
अरे रे रे रे  नही .... न अटको तुम  यहाँ
नहीं चाहती .. फिर उमड़े तेरे जज्बात
और रुक जाये तेरे बढ़ते कदम
मैं तो चलती रहूंगी तेरे संग ...
तेरी परछाईं बन ...
चलो " off"यह  पुरानी " post "

शुक्रिया  ... thnx for liking n comment
ok.. ok.. जाओ  जाओ ..u goooo
tata byeee byeee ...go u goooo :)

Monday, December 10, 2012

जीवन चित्र





खुली किताब 
फिर देती  खुशबू
सुखा गुलाब 


नाजुक बड़ी 

खीचना हौले हौले 
डोर रिश्तों की 

जितना चाहा
भूल जाऊ मैं तुम्हे
तू याद आया 


जौहरी रिश्ते
तपा .... बनाते मुझे
सोने सा खरा



कोयला हु मैं
संजोये रखती  हूँ
हीरे  से रिश्तें 

हीरा है पाना?
रँगना होगा तुझे
कोयला रंग
"सन्नाटा छाया
मदहोश है सब
पी गम प्याला
तितली बनूँ
फूलों के रँग चुनु
रँग दूँ जहाँ
इंद्रधनूष
समेटे स्याम रंग
जीवन पट

मीरा दिवानी
रंगी कृष्ण के रंग
भयी जोगन

विविध रंग
बोले है हर रंग
नयी कहानी


चीखती मौत
जीवन  तलाशती
मुर्दा शहर

टूटे से ख्वाब
सजा गये सजन
बीती रतिया

"वाणी अमोल
तोल मोल के बोल
गाँठ ना पड़े

थकी अँखियाँ
चली ख्वाबो की गली
मिलेगेँ पिया

खामोश रात
ढल रहा है चाँद
ख्वाब जागते

श्वेत चाँदनी
धरा ओढ़ मुस्कायी
पूनम रात

झूलेंगेँ श्याम
झूला कदम्ब डार
पूनम रात

जीवन चित्र
विविध न्यारे रंग
वो चित्रकार ...

इन्द्रधनुष
समेटे श्याम रंग
अद्भुत  दृश्य

रहस्यमयी
प्रश्नोत्तरी ...अनूठी
सुलझे न क्यूँ ??

अन्जानी राह
कठिन है डगर
है अग्निपथ

जीवन क्या है 
कठिन है डगर 
ये अग्निपथ 

जीवन क्या है
  विरह गीत कभी 
प्रेमसंगीत 



Wednesday, November 28, 2012

"तेरे बिना "




  "तेरे बिना  "


आज की दुनिया में जीने की सबसे पहली शर्त है आत्मा का हत्या
उसी को विषय वस्तु बना मैंने ये चार लाइन लिखी है ......


     

किया रुखसत था तुझे जीने के लिए
जीना फिर भी दुश्वार हुआ मेरे लिए 

मार कर तुझको हर रोज मर रहे है
जख्मो के मोतियों की माला पीरों रहे है
क्या पता था तेरे बिन कटेंगे कुछ ही प
ल 
दुनिया के बाज़ार में हर रोज लुट रहे है
जहमत जब भी उठाई तुझे साथ ले चलू
जहाँ  के रस्मो रिवाजो ने शर्त ये ही धर दिया 

Tuesday, November 20, 2012

मृगतृष्णा .....




मृगतृष्णा (1)

मृगतृष्णा ......सुख दे जाती 
क्षणिक ही सही .....पर अनंत 
रुपहला .....कलकल करता सा 
अच्छा लगे भागना उनके पीछे 
प्यास बढा देती  है ....पर 
कुछ पल ही सही .... 
तृप्ति का एहसास दे जाती  है।।

*******************************

मृगतृष्णा (2)

यथार्थ से दूर 
मरीचिकाएँ ..लुभाती 
गर्म रेत पे 
कलकल बहती धारा 
चमकीली ..स्वच्छ ...
निर्मल सी ..अमृत धारा 
बढ़ा देती प्यास 
क्षणिक सुख प्राप्ति की 
परम उत्कंठा ...
भर देती ऊर्जा 
दौड़ लगाती सरपट 
सुख की चाह 
प्रतिफल ...
मंजिल मिली 
रेत ही रेत ..तप्त ..
मुट्ठी से फिसलती चाह 
बढ़ा देती प्यास ..
मुड़ के देखा 
दूर खड़ा यथार्थ ... मुस्कराता 
शायद  ठहाके लगाता सा 
बुलाता बाहें फैलाये 
सिमट जाती उसके आगोश में 
छू कर .. महसूस करती 
क्या और एक मरीचिका ...???
नही यही है सच्चा सुख 
कठोर, निर्मम, निष्ठुर 
पर है मेरा ..




.

Friday, November 2, 2012

चन्दा रे सुन जरा




                   
हाइकू 
चंदा ठहर 
अंखियों में बसा लूँ
पिया की छबि

*****************
अद्भुत दृश्य
चन्दा जो देखे चाँद
दोनों जले रे 
****************
दो दो है चाँद .... !!!
भर्मायी  सकुचाई
पिया निहारूं 
**************
 ना चाहूँ पिया 
और कुछ श्रृंगार
तुम हो साथ 

**************
लौटा दो मुझे
ओ छलिया अम्बर 
वो चाँद मेरा
*************
तके नयन
रंगे पिया  के रंग  
नीलगगन 
************* 



 

 

Thursday, November 1, 2012

कुछ कहता है ये दिल



सो गए ख्वाब बर्फ की चादर तले
तेरे वादों पर एतबार आज भी है 

जलाये रखा है तेरे प्यार का दीपक 

इंतेजार के साथ बर्फ की चादर तले

******************************

वो तेरा गुजरना गलियों से मेरी
वो दिल का धड़कना आह्ट पे तेरी
रिश्ता ये दिलो का है क्यों अनजान
ना मुझे पता न तुझे मालूम 



******************************
एहसास बदल जाते है ,
इंसान बदल जाते है ,
दिल है की मानता नही ,
तनहा ही जिए जाते है 
******************************
जाने क्या खता हुयी , रूठा सा है यार मेरा ,
कितना मनाऊ उसको ,दिल तो मेरा भी टुटा है।।




Sunday, October 14, 2012

हरसिंगार ..



 हाइकु एवम तांका 

शरद ऋतू में खिलने वाला "हरसिंगार " मुझे बहुत विस्मित करता है ...ये फूल आधी रात के बाद खिलता है पर सुबह होते ही खुद को धरा के आगोश में समर्पित कर देता है। कहते शायद ही कोई कभी इसे खिलते देख पता हो और जब ये खिलता है तो एक प्रकार की आवाज़ होती है जैसे कही कुछ चटका हो ....


निशब्द निशा
चटकता यौवन
महकी हवा
अभिसारिका धरा
स्तब्ध निहारे  उषा

***************
भीनी सी रात 
चटकी कली .... झड़ी
हरसिंगार ..



*************
धरा नहाई
चली कर श्रृंगार ..
फूलों से आज 


**************

मेघ सदृश्य 
कास  लहलहाते
शरदोत्सव

*************


फूल खुशबू
इनायत खुदा की
संजो रखना

*************


फूल खुशबू
इनायत खुदा की
बिगाड़े इंसा 






Saturday, September 29, 2012

मेरे सनम




 तन्हाईयो में भी तेरी ही यादों का मेला रहता है ,

 ख्वाबो में बस एक तेरा ही अक्स समाया रहता है,

  तेरी नजरों की गुफ्तगू ने मदहोश किया इस  कदर  ,

   अब तो खामोशियों में भी तेरा ही जिक्र समाया रहता है।।


Wednesday, September 26, 2012

शबनम का कतरा


Dedicated to my daughter ---@ Aishwarya Agawal  jise maine bina ek boond anshu bahaye  hostel jane ka farman suna diya or wo hasti ankho or rote huye dil se chali gayi  ..jisne mere mann ko ahat kar diya . ..  :-(

आँसू  का वो कतरा
छलक जाने दिया होता
गम जो थे दिल में 
बह जाने दिया होता

लब थे सिले हुए
खुलने तो दिया होता
सिसकी तो थम गयी थी 
आहें तो भरने देते 

दिल में मचलते अरमां
जगाने तो दिया होता
नजरें तो थी झुकी 
सीधी तो करने देते

ना पूरी करते चाहत
कहने तो दिया होता
शबनम का वो कतरा
छलक जाने दिया होता


Tuesday, September 25, 2012

मौन निमंत्रण


आओ आज फिर मिल बैठे ,तुम और हम ,
मेरे अंतर्मन ........
कुछ तुम्हारी सुने कुछ अपनी कहे ,
 बहुत दिन हुए ...तुमसे मिले
सिमट गए तुम कही किसी कोने में
आतुर ..भयभीत ..उपेक्षित ...तिरस्कृत ...

भूल गयी थी .........
तुम्हारी इच्छाएं ..अभिलाषाएं
दफ़न हो गयी थी  ,जगत समुन्दर में
विवश्ताओ की भेट चढ़ा दिए थे तुम 
रिश्तों की खातिर 

मूक आँखों से हर जख्म पीते गए
 जीते गए ...बस जीते गए ..
हाँ ......है ये मेरा ही  स्वार्थ
आज  फुर्सत के चंद  लम्हों में
किया तुझे याद ....


आहत,व्यथित,विवश,रिश्तों से ठगी 
भेज रही हूँ प्रेम सन्देश ..
मेरे अंतर्मन ...
स्वीकार  करो .. मौन निमंत्रण 
आओ आज मिल बैठे
तुम ...और ....हम  !



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...