पूछने लगा है अब
दर्पण यूँ मुझसे
खोजते हो किसे अब
तुम यूँ मुझमे
कैसे दिखाऊ अब
अक्स मैं तेरा
मासूम खून के धब्बे
उभरे इस कदर
लगता है हर चेहरा अब
मुझे दागदार सा
कोमल नाखुनो ने उकेरी
दरार अनगिनत
सुन्दर जिस्म तेरा अब
दिखे विछिन्न सा
खो गयी चमक अब
बेनूर मैं हुआ
देखना हो मुख जब
मन में झांकना
पा जाओ गर खुद को
इतनी दया करना
आइना ये सच का तब
जग को भी दिखा देना
6 comments:
वाह सुनीता जी बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
शुक्रिया मेरा उत्साह बढ़ाया आपने प्रतिक्रिया दे कर :-)
भावपूर्ण रचना, शुभकामनाएँ.
@डौ. जेन्नी शबनम जी -- उत्साह बढ़ने के लिए तहेदिल से शुक्रिया :)
आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी..!!
कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
संजय भास्कर
शब्दों की मुस्कुराहट
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
@sanjay bhaskar ji .. haardik aabhaar .. ua sabhi ki sarahana se utsah milta hai .. chestaa karungi ap sabki ummidon par khari uatar saku ..jai shree krishna :)
Post a Comment